Slideworld Powerpoint templates

Thursday, March 25, 2010

ये हौसला कैसे झुके


Click here to listen to the song

ये हौसला कैसे झुके 
ये आरज़ू कैसे रुके - 2

मंजिल मुश्किल तो क्या 
धुन्दला साहिल तो क्या 
तनहा ये दिल तो क्या 
हो हो 

राह पे कांटे बिखरे अगर 
उसपे तो फिर भी चलना ही है 
शाम छुपाले सूरज मगर 
रात को इक दिन ढलना ही है 

रुत यें टल जाएगी 
हिम्मत रंग लाएगी 
सुबह फिर आएगी 
हो हो 

ये हौसला कैसे झुके 
ये आरज़ू कैसे रुके - 2

होगी हमें तो रहमत अदा 
धुप कटेगी साए टले
अपनी खुदा से है ये दुआ 
मंजिल लगाले हमको गले 

जुर्रत सो बार रहे 
ऊँचा इकरार रहे 
जिंदा हर प्यार रहे 


हो हो 

ये हौसला कैसे झुके 
ये आरज़ू कैसे रुके - 2

No comments: